ओमप्रकाश चौटाला ने शहीद परिवारों को किया सम्मानित

8/4/2021 8:20:54 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो): अमर शहीद संदीप कुमार विकास मेमोरियल कमेटी के सभी सदस्यों ने अमर शहीद संदीप धनखड़ की सोलवीं पुण्यतिथि पर गांव ढाणा के शहीद पार्क में श्रद्धांजलि समारोह किया और समारोह में आए सभी शहीद परिवारों को सम्मानित किया। इसके साथ ही आसपास के गांव के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने शिरकत की और शहीद संदीप सिंह धनखड़ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और शहीद की प्रतिमा को माला पहनाई। अमर शहीद संदीप कुमार विकास मेमोरियल कमेटी 16 वर्षों से ही शहीद संदीप धनखड़ की पुण्यतिथि मनाती आ रही है और हर वर्ष इलाके के शहीद परिवारों को भी सम्मानित करती है। इस अवसर पर गांव ढाणा अमर शहीद संदीप कुमार विकास मेमोरियल कमेटी के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जिसमें 55 यूनिट ब्लड एक इक_ा हुआ गांव ढाणा के युवाओं ने कैंप में बढ़-चढक़र ब्लड डोनेशन किया। इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीणों के द्वारा फूल मालाओं और पगड़ी के द्वारा सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व सीएम ने विनम्रता से कहा कि आज का ऐतिहासिक दिन अमर शहीद संदीप कुमार संकट एवं वीरांगनाओं का सम्मान करने का अवसर है। हम सब मिलकर शहीदों के परिजनों का सम्मान करेंगे। इस अवसर पर शहीद संदीप व शहीद परिवारों को श्रद्धांजलि देने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह जेल मारुति कंपनी के सीएसआर हेड, कर्नल राजकुमार सिंह विजिलेंस इंचार्ज मारुति, विजय वीर मारुती, हेमचंद तिवारी, भूपेंद्र, महावीर, केशव तिवारी, श्रीभगवान, 360 झाड़सा के चौधरी महेंद्र ठाकरान, जगमाल कटारिया, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट रोशन राजा, असिस्टेंट कमांडेंट देवेंद्र सिरोही, कैप्टन विशाल सिंह, सुरेंद्र सिंह ठाकरान, मनफूल, अजीत, अमर शहीद संदीप कुमार विकास मेमोरी कमेटी के प्रधान समुंदर पहलवान, मूलचंद पूर्व सरपंच, राजेंद्र धनखड़, अवतार सिंह, चंद्रभान, तेजू ठेकेदार, विजेंद्र फौजी, गुरबीर सिंह पूर्व सरपंच अलियार, मोनी बाबा गौशाला प्रधान सावंत चौहान, अमरनाथ जेजेपी जिला अध्यक्ष गुरुग्राम, मान सिंह चेयरमैन आदि गांव व आसपास के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 

Content Editor

Gaurav Tiwari