गेहूं और सरसों का करें ऑनलाइन पंजीकरण

1/9/2019 2:48:50 PM

नूंह(ब्यूरो): अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी बोई हुई फसल जैसे गेहंू, सरसों ऑनलाइन पंजीकरण जल्द से जल्द करा ले। इस स्कीम का लाभ भूमि मालिक, पट्टेदार या किराये पर काश्तकार लेने के पात्र योजना के अंतर्गत लाभ हेतु पंजीकरण कराना जरुरी है। सभी किसान अपने गांव में खुले  हुए ई-दिशा केंद्र से से अपना पंजीकरण करा सकते है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला में जिन किसानों ने अपने खेतों में लगाई फसल का विवरण पोर्टल पर दर्ज कराया है। इसके लिए एक फोटो आधार कार्ड बैंक कि पासबुक व फर्द लेकर आएं। यह पंजीकरण 01 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा।

Deepak Paul