2 माह में सिर्फ 22 अस्पताल ही पीएमजेएवाई योजना से जुड़े

1/8/2019 12:17:28 PM

गुडग़ांव(ब्यूरो): प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) को शुरू हुए दो माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन निजी अस्पताल अभी तक योजना से दूरी बनाए हुए हैं। शहर में चल रहे करीब 200 छोटे-बड़े निजी अस्पताल है। जबकि अभी तक योजना से सिर्फ 22 अस्पताल ही जुड़ सके है। पंजीकृत अस्पतालों में मरीजों को गिने-चुने पैकेज का ही लाभ मिल रहा है। ऐसे में योजना के तहत अपना इलाज करवाने के लिए अब मरीज एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल चक्कर लगाने को मजबूर हैं। बीपीएल परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पीएम-जय योजना शुरू की है।

गुरुग्राम जिले में भी 23 सितंबर को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी शुरूआत की थी। जिले के करीब 86 हजार परिवारों को इस योजना का लाभ मिलना है। इनमें से दस हजार से अधिक लोग योजना का लाभ लेने के लिए अपना गोल्डन कार्ड भी बनवा चुके हैं, लेकिन अभी तक केवल 72 लाभार्थियों ने ही इसका लाभ उठाया है। जानकारों की मानें तो योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों की कम संया मरीजों के इलाज के आड़े आ रही है। योजना के तहत लाभार्थियों को 1300 से अधिक पैकेज का लाभ मिलना है, लेकिन पंजीकृत अस्पताल अपनी सहूलियत के अनुसार मरीजों को पैकेज उपलब्ध करवा रहे हैं। योजना के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह का कहना है कि अभी तक 22 अस्पताल ही योजना से जुड़े है कई अन्य अस्पतालों के दस्तावेज पंजीकरण के लिए मुख्यालय भेजे गए है जल्द ही सूची में कुछ और अस्पताल भी शामिल किए जाएगें। 
 

Deepak Paul