ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान

2/18/2019 1:03:49 PM

गुडग़ांव (ललिता): सिटी में रविवार सुबह के समय भारी धुंध के कारण दिल्ली-रेवाड़ी रेलमार्ग पर चलने वाली लगभग सभी पेसेन्जर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से स्टेशन पर पहुंचीं। ऐसे में इस रेलमार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। भारी धुंध के कारण जहां ठिठुरन बढ़ गई, ऐसे में ट्रेनों के समय में देरी के कारण लोगों को घंटों प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ा।

ऐसे में उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। चूंकि रविवार के दिन सुबह के समय अधिकतर लोग दिल्ली सदर बाजार सामान की खरीददारी करने जाते है, ऐसे में ट्रेनों की देरी के कारण वो लोग पूरी तरह से बेहाल रहे और कुछ लोगों को तो बसों और मेट्रो तक पहुंचने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों की मानें तो दिल्ली सदर बाजार में सुबह के समय पटरी मार्केट लगता है, जिसमें दुकानदारों को सही मूल्य पर सामान मिल जाता है, ऐसे में ट्रेनों की देरी के कारण उन लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें मार्केट के उठ जाने का भी डर बना हुआ था।

Deepak Paul