किसी के बहकावे ने नहीं आएगी जनता, सिर्फ विकास को चुनेगी : डॉ इंद्रजीत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 08:36 PM (IST)

मानेसर, (ब्यूरो): चुनाव प्रचार के अंतिम समय में भी मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इंद्रजीत अपने विरोधियों पर भारी पड़ रही है। चुनाव की घोषणा से पहले उन्हें जो जन समर्थन और जनता का आशीर्वाद मिल रहा था, उसमें अब दस गुना गति से प्रगति देखने को मिल रही है। ऐसा कोई गांव, सेक्टर या सोसायटी नहीं जहां डॉ इंद्रजीत को पूर्ण समर्थन का ऐलान नहीं किया गया हो।

 

उनके प्रति उमड़ रहा जनता का समर्थन इस बात की गवाही दे रहा है कि मानेसर की जनता ने डॉ इंद्रजीत की ताजपोशी की तैयारी कर ली है। उन्हें हर गांव और सोसायटी में लोगों का के समर्थन का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरे मानेसर नगर निगम में इस समय डॉ इंद्रजीत यादव के समर्थन की सुनामी सी नजर आ रही है। समर्थन की इस कड़ी में बुधवार को नैनवाल की ढाणी,  नैनवाल, कासन, शिकोहपुर, गढ़ी, बामडोली, सेक्टर 83, वाटिका जी-21 के सर्व समाज ने भी डॉ इंद्रजीत यादव में अपना विश्वास जताते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इन गांवों की 36 बिरादरी ने एक स्वर में कह दिया है कि वर्षों से उनके साथ सुख दुख में खड़ी डॉ इंद्रजीत पर उन्हें पूर्ण विश्वास है। मानेसर के समग्र विकास के सपने को डॉ इंद्रजीत ही पूरे कर सकती हैं।

 

इसलिए दो मार्च को गांव का एक एक वोट बस के निशान पर पड़ेगा। डॉ इंद्रजीत ने कहा कि वह अपने परिवार के विश्वास पर खरा उतरेंगी। पूरा मानेसर और यहां बसने वाला एक एक नागरिक उनके  परिवार का सदस्य है। परिवार की बेटी के नाते मैं एक एक सपने को साकार करने का संकल्प लेकर चुनावी रण में उतरी हूं। मैंने मानेसर के लिए 21 संकल्प लिए हैं। मेरे संकल्प किसी राजनीतिक पार्टी के झूठे वादे नहीं हैं। लोगों ने उन्हें मौका दिया तो एक साल में सभी संकल्प धरातल पर उतार दूंगी। चुनाव में झूठे वादों और भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मानेसर का बच्चा जनता है कि मानेसर का भला कौन कर सकता है।

 

मानेसर के हित किन हाथों में सुरक्षित हैं। हमें मानेसर को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना। हमें मूलभूत सुविधाओं को लेकर काम करना है। मानेसर के हर गांव में समस्याओं का अंबार है। सडक़ें, गलियां वर्षों से टूटी पड़ी हैं। पैदल निकलना भी परेशानी भरा है। अब खुद मानेसर की जनता अपना भविष्य तय करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static