पुलिस ने नाबालिग बच्चों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ, परिजनों को भी दी नसीहत

5/22/2017 3:49:19 PM

गुरुग्राम (राशिमनचंदा):आमतौर पर देखा जाता है कि नाबालिग बच्चों को परिजन स्कूटी गाड़ियां दे देते हैं। एेसे में वे नियमों का तो उल्लंघन करते ही है साथ ही गाड़ी को भी तेज रफ्तार में चलाते हैं। जोकि अपनी और दुसरो की मौत का कारण बनते हैं। बस इसी को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक मुहिम की शुरूआत की है, जिसमें उन्होंने बच्चों व परिजनों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया। 

पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में सभी इलाकों के चौक चौराहों पर ट्रैफिक नियमों के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिससे जाम और दुर्घटनाअों जैसी समस्याओं से निजात मिल पाएगी। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि भी कम होगी।