सियासी रसूख और दबंगई से हो रहा है अरावली में कब्जा

6/26/2019 10:50:57 AM

गुडग़ांव  (ब्यूरो): लाखों सालों से जो पहाड़ी मौजूद रही है वह अचानक रातोंरात गायब हो जाती है और सबेरा होने तक वहां पर फार्म हाउस दिखाई देने लगता है। अवैध खनन माफिया धीरे-धीरे अरावली को खत्म तो कर ही रहा है, सियासी रसूख और दबंगई के बल पर गुडग़ांव और फरीदाबाद में फार्म हाउस भी खड़े किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि ज्यादातार फार्म हाउस नेताओं के हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई करने का साहस किसी में नहीं है। अरावली को लेकर कार्य करने वाली एक गैर सरकारी संस्था ने वीडियो जारी कर कहा है कि गुडग़ांव-फरीदाबाद मार्ग पर करीब 15 एकड़ जमीन पर अवैध रुप से कब्जा किया गया है। संस्था की ओर से जारी की गई विडियो में कहा गया है कि वन विभाग और सरकारी महकमों की मिलीभगत से इसतरह के अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट और सुप्रीम कोर्ट के अरावली नोटिफिकेशन के अनुसार अरावली और अरावली के डिम्ड फारेस्ट क्षेत्र में किसी प्रकार का अतिक्रमण अथवा निर्माण गैर कानूनी है। गत छह माह में अरावली के अंदर कई अवैध निर्माण खड़े किए गए हैं जिसमें न केवल फार्म हाउस बनाए गए हैं, बल्कि इन फार्म हाउसों तक जाने के लिए सड़कें भी बना दी गई है। अरावली में साफ-सफाई को लेकर नागरिकों ने अभियान शुरु किया है जिसमें अरावली को प्लास्टिक फ्री किया जा रहा है। अरावली को लेकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब हम सफाई अभियान चला रहे हैं तो कई तरह के अवैध निर्माण सामने आने लगे हैं। इन फार्म हाउसों को बनाने के लिए सैकड़ों पेड़ों की कटाई भी करनी पड़ रही है। लेकिन वन विभाग से लेकर सरकारी महकमों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Isha