पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन का सांकेतिक धरना हुआ

11/29/2021 7:57:54 PM


तावडू, (ब्यूरो): नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर के आहावान पर सोमवार को ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन की और से कर्मचारियों की लंबति मांगो व समस्याओं को लेकर नगर के उपमंडल कार्यालय ओल्ड 33 केवी बिजली घर तावडू के प्रागंण में एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया। इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान दीनू व संचालन सोहना यूनिट के सहसचिव लालसिंह ने किया। इस दौरान नाराज कर्मचारियों की और से सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
सोहना यूनिट के पदाधिकारी राजन वर्मा ने कहा कि भारत के किसान ने पूरे वैश्विक समाज को यह दिखा दिया है कि सत्ता चाहे कितनी भी निरंकुश हो। उसे संघर्ष के आगे नतमस्तक होना पड़ता है। किसान, कर्मचारियों और मजदूरों के संयुक्त संघर्ष के आगे सरकार को झुकना पड़ा और हठधर्मिता को छोडक़र तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन सोहना यूनिट के उप प्रधान मोहम्मद हासिम ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली निगमों में कार्यरत स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों से संबंधित मांगों व समस्याएं पिछले लंबे समय से लंबित पड़ी है। मांगो को पूरा करने को लेकर सरकार व प्रबंधन से कई बार प्रयास किया गया। परंतु सरकार व निगम प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते समाधान नहीं हो पाया है। किसान आंदोलन से सीख लेते हुए अब कर्मचारियों को भी मजबूती से संघर्ष करना होगा और अपने लक्ष्य तक पहुंचना होगा। कर्मचारियों को अपनी मांग और मुद्दों के समाधान के लिए लगातार और मजबूत संघर्ष की जरूरत है। उन्होंने कर्मचारियों से आगामी 3 दिसंबर, 12 दिसंबर, 22 दिसंबर, 5 जनवरी, 12 जनवरी, 19 जनवरी व 28 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों में बढचढ कर भाग लेने की भी अपील की। दीनू, दिनेश, नरेन्द्र मोहम्मद नयूम, राजबीर, फैमूदीन, इलयास, जुबैर, इजहार आलम, लाल सिंह व मोहम्मद अब्बाश आदि ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी विभागो के निजीकरण पर रोक’ ’पुरानी पेंशन बहाल करवाने’ ’रेगुलर पॉलिसी बनवाने, समान काम-समान वेतन, अस्थायी कर्मचारियों को स्थाई करने, जौखिम भत्ता देने व बिजली संशोधन बिल 2020 आदि मुद्दों को लेकर कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। जब तक कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होगी उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर साजिद, साहबूदीन, करतार, संजय, अमित, दिनेश, हरिओम, सुरेश, जिया उल , उम्मर मोहम्मद सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
 

Content Editor

Gaurav Tiwari