खुर्शीद राजाका के नेतृत्व में फारूक अब्दुल्ला का पुतला फूंका गया

11/30/2017 10:26:07 AM

पिनगवां(ब्यूरो):जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के द्वारा देश द्रोही भाषण देने का विरोध करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व छात्र एंव युवा विंग के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका के नेतृत्व में बड़कली चौक पर पुतला फूंका। खुर्शीद राजाका ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने पीओके के बारे में दिए गए गलत ब्यान का विरोध प्रर्दशन करते हुए विरोध प्रकट किया है। खुर्शीद राजाका ने कहा कि जो बयान फारूक अब्दुल्ला ने दिया है। वह बयान राष्ट्र के विरोधी है। क्योंकि आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की भूमि फारूक अब्दुल्ला के ब्यान से तंग आकर सरेआम विरोध पर आ गई है। वो अपने आप को भारत के नागरिक मानते हुए भी हिंदुस्तान के साथ ही रहना चाहते है। खुर्शीद ने कहा कि केंद्र सरकार व न्यायालय से मांग की है कि फारूक के खिलाफ देशद्रोही का मुकदमा दर्ज करते हुए संसद सदस्यता रद्व होनी चाहिए। 

पीओके ने विधानसभा व विधानपरिषद की सीटों को तुरंत प्रभाव से चुनाव या नोमिनेशन प्रक्रिया के माध्यम से भरे। ताकि कश्मीर का नागरिक मुख्यधारा से जुड़कर रहे और आतंकवाद का खात्मा हो सके। इस मौके पर एमआरएम के जिला संयोजक भादस, रामअवतार सिंगला, रमजान राजाका, हरपाल सैनी भादस, नंदलाल प्रजापत, बंटी, कमल शर्मा, महाबीर सैनी, आतंकनाशी मंच के संयोजक अंसुल कुमार सैनी, सकील अहमद, उदयपाल राजाका, सोहराब मूूलथान, सरफुद्वीन, लालाराम, इसा, सुखबीर सैनी, मुकेश, टिंकूं, राजु, वाहब, सब्बु, वकील खेडली सहित सैंकड़ों लोगों के अलावा आदम संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।