120 एकड़ में स्थापित होगी कोच फैक्टरी : प्रभु

3/7/2016 9:07:50 PM

गुडग़ांव (गौरव): केन्द्रीय रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि हमारे से पहले की सरकार ने हरियाणा में कोच फैक्टरी लगाने की रेल बजट में घोषणा की थी, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। अब केन्द्र सरकार इस रेल कोच फैक्टरी की योजना को जल्द ही वास्तविकता में बदलेगी। वे आज यहां आयोजित हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में देश-विदेश के उद्यमियों को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि यह कोच फैक्टरी 120 एकड़ में स्थापित होगी। देशभर में रेलवे में उनका मंत्रालय बड़ा निवेश कर रहा है। हरियाणा में भी संयुक्त उद्यम कम्पनी के माध्यम से प्रदेश में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करेंगे। इस दिशा में हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने वहां उपस्थित उद्यमियों से आग्रह किया कि वे संयुक्त उद्यम कम्पनी में भागीदार बनकर रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में सहयोग करें। प्रभु ने कहा कि कारोबार की लागत को कम करने और कारोबार की गति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।