भारी भीड़ से निजात, एप के जरिए रेल यात्री घर बैठे पांएगे टिकट

11/29/2017 1:59:31 PM

गुडग़ांव(ललिता):सिटी स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है और हजारों लोग ट्रेनों में जनरल टिकट से यात्रा करते हैं। ऐसे में जनरल टिकट खिडकी पर भारी भीड़ के कारण यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को घंटों लाईनों में लगकर अपना नंबर आने की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। सिटीवासियों की इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे की ओर से एक नए एप की शुरूआत की गई है, जिसके माध्यम से ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री भी घर बैठे अपनी टिकट बुक करवा पांएगे। यूटीएस नाम की एप आने के बाद जनरल टिकट के लिए यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। इस एप से साईबर सिटी समेत कई स्टेशनों को जोडऩे का काम शुरू किया गया है। यात्री चाहे तो अपने घर पर बैठ कर इस एप के जरिए अपनी जनरल टिकट की बुकिगं करवा सकते हैं।