पैट्रोल में पांच प्रतिशत एथनोल मिलाने की योजना : धर्मेंन्द्र प्रधान

3/7/2016 9:28:33 PM

गुडग़ांव (गौरव): केन्द्रीय पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान ने कहा कि पानीपत रिफाइनरी का प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इसका और विस्तार किया जाएगा। कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उनका मंत्रालय सीएनजी के प्रयोग को बढ़ावा दे रहा है। पैट्रोल में एथनोल मिलाने की बाते तो बहुत होती रही, लेकिन इस दिशा में पिछली सरकारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पैट्रोल में अब पांच प्रतिशत एथनोल मिलाने की योजना बनाई है, इससे सबसे ज्यादा लाभ हरियाणा को मिलेगा। वे आज यहां हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसान भाई धान और गेहूं के अवशेषों को जला देते हैं। इन अवशेषों का एथनोल बनाने में प्रयोग किया जा सकता है। इससे किसानों की आमदनी बढेगी। रोहतक के एक वैज्ञानिक ने सड़े हुए आलू से एथनोल बनाने का एक प्रोजेक्ट भेजा है। किसानों के हितों से जुड़े ऐसे प्रोजेक्ट्स में सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने उद्यमियों का आह्वान किया कि वे कृषि अवशेषों से एथनोल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दें।