बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी में SAAR 2025 का भव्य समापन, हुए बड़े समझौते और दिखीं कई नवाचार उपलब्धियाँ

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:58 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : हीरो ग्रुप द्वारा स्थापित बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी (BMU) ने शुक्रवार को SAAR 2025—Showcase of Action, Achievement and Reflection—का पहला संस्करण सफलतापूर्वक पूरा किया। फाउंडर’s डे के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम ने शिक्षा, तकनीक, रिसर्च और सामाजिक विकास को एक ही मंच पर लाकर विश्वविद्यालय की भविष्य-दृष्टि को मजबूत तरीके से सामने रखा।

 

कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-पूर्व छात्रों के सम्मान के साथ हुई। इस दौरान दो अहम MoUs पर हस्ताक्षर किए गए—एक बॉश इंडिया फाउंडेशन के साथ और दूसरा आईसीआईसीआई फाउंडेशन के साथ। बॉश इंडिया फाउंडेशन के साथ समझौता युवा शोधकर्ताओं को टिकाऊ मोबिलिटी के लिए तकनीकी समाधान विकसित करने में सहायता करेगा। आईसीआईसीआई फाउंडेशन के साथ सहमति स्वच्छ ऊर्जा, संसाधनों के कुशल उपयोग और पर्यावरण-अनुकूल कैंपस पहल को मजबूत करेगी। प्रो चांसलर अक्षय मुंजाल ने कहा कि BMU उद्योग और समाज की जरूरतों के बीच एक मजबूत पुल बनकर उभर रहा है। SAAR उस सोच को आगे बढ़ाता है जिसके तहत हम ऐसे नेताओं को तैयार करते हैं जो पेशे में निपुण होने के साथ समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला सकें।” दिनभर चलने वाले SAAR में कई आकर्षक सत्र और प्रदर्शन शामिल रहे।

 

Samvaad, कार्यक्रम का मुख्य सत्र, बदलती दुनिया में भारत की भूमिका” पर केंद्रित रहा। पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन और खaitan & Co. केभरत आनंद ने भारत की भू-राजनीतिक चुनौतियों और अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। Saraansh, CSR, शिक्षा और परोपकार पर आधारित तीन-पैनल मंच, जिसमें बॉश इंडिया फाउंडेशन, ONGC फाउंडेशन, Mphasis, Jindal Steel व ASSOCHAM Foundation के विशेषज्ञों ने सामाजिक नवाचार, उच्च शिक्षा में निवेश और ‘टेक्नोलॉजी फॉर गुड’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए।

 

इसके अलावा,  Shodh, BMU का इनोवेशन शोकेस, छात्रों, फैकल्टी और स्टार्टअप्स के Deep Tech, Climate Tech, Health Tech, Sustainable Mobility और Smart Manufacturing से जुड़े प्रोजेक्ट्स का केंद्र बना। Swapn, छात्रों की फिल्मों, कला, फील्ड स्टडी और क्रिएटिव इंस्टॉलेशन का एक अनूठा प्रदर्शन रहा, जिसने युवाओं की सोच और सामाजिक जुड़ाव को सामने रखा। SAAR का एक महत्वपूर्ण आकर्षण था “उम्मीद कोष” की घोषणा—एक आपातकालीन सहायता फंड जो कठिन परिस्थितियों में छात्रों और स्टाफ को तुरंत मदद प्रदान करेगा। BMU की डेवलपमेंट ऑफिस की निदेशक सुश्री बिनी फिलिप्स ने कहा “SAAR हमारे शोध, नवाचार और सामुदायिक जुड़ाव की गहराई को सामने लाता है। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि BMU की सोच और उसके मूल्यों का प्रतिबिंब है। SAAR 2025 की सफल मेजबानी के साथ BMU ने एक नए वार्षिक मंच की नींव रखी है, जो आगे भी शोध, नवाचार, नेतृत्व और सामाजिक विकास के नए रास्तों को प्रेरित करता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static