Times Applaud सम्मान समारोह में सचिन राय पुरस्कृत,  मुख्य अतिथि अनूपम मित्तल ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 12:52 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो :  25 अगस्त 2024 को आयोजित एक भव्य समारोह में, Times Applaud ने व्यवसाय, समाज सेवा, और राजनीति में उत्कृष्ट योगदान के लिए सचिन राय को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भारतीय उद्यमी, एंजल इन्वेस्टर, और शार्क टैंक के प्रमुख निवेशक अनूपम मित्तल उपस्थित थे। श्री मित्तल, जो People Group और Shaadi. com के संस्थापक और CEO हैं, ने सचिन राय को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। 

 

सचिन राय, जिनका नाम आज व्यवसाय और राजनीति के क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्तित्व के रूप में लिया जाता है, SR IT Technologies Pvt Ltd के संस्थापक और मालिक हैं। उनकी सफलता की कहानी प्रेरणादायक है। उन्होंने नौ साल की नौकरी के बाद, अपने भविष्य निधि (PF) में जमा किए पैसों से दो लैपटॉप खरीदे और आईटी उद्योग में अपने सफर की शुरुआत की। कड़ी मेहनत, दूरदर्शिता, और व्यवसायिक कुशलता के बल पर, आज उन्होंने अपने लिए एक सफल व्यापारिक साम्राज्य खड़ा कर लिया है, जो न केवल उन्हें बल्कि समाज के कई युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहा है।

 

राजनीति में भी सचिन राय का योगदान अतुलनीय है। एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ के रूप में, वह भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण निर्णय लेने और शासन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विभागों का संचालन करते हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के प्रभार में रहते हुए चुनाव प्रबंधन का जिम्मा भी संभाला और राज्य के विकास और प्रगति में अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाया।

 

समारोह में, मुख्य अतिथि अनूपम मित्तल ने सचिन राय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, "सचिन राय ने न केवल एक सफल व्यवसाय खड़ा किया है, बल्कि समाज सेवा और राजनीति में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका समर्पण और मेहनत युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।" 

 

इस सम्मान के अवसर पर सचिन राय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "यह पुरस्कार मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा है। मैं अपने व्यवसाय और समाज सेवा के माध्यम से देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।" 

 

सचिन राय का यह सफर कई युवाओं के लिए एक मिसाल है कि कठिन परिश्रम, समर्पण, और साहस से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। Times Applaud का यह सम्मान सचिन राय की निरंतर प्रगति और समाज में उनके योगदान की पहचान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static