मोबिक्विक ने सौरभ द्विवेदी को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर प्रमोशन किया
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 08:06 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : भारत के सबसे बड़े डिजिटल वॉलेट वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने बिजनेस को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अपनी लीडरशीप टीम को मजबूत करने, प्रोडक्ट इनोवेशन में तेजी लाने के उद्देश्य से दो वरिष्ठ-स्तरीय पदोन्नति की घोषणा की। कंपनी ने सौरभ द्विवेदी को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर प्रमोशन किया गया है, अगस्त 2023 में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के पद पर मोबिक्विक से जुड़ने के बाद से यह कंपनी के पेमेंट डिविजन के लिए इंजीनियरिंग टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
पिछले दो सालों में, सौरभ ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली इंजीनियरिंग टीम तैयार की है, कंपनी को स्कैलेबल बनाने और नए उत्पादों के निर्माण में इन्होनें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे पहले वे मेकमायट्रिप में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर इंजीनियरिंग टीम को संभाल रहे थे। सीटीओ के रूप में, सौरभ चार डिवीजन्स पैमेंट, फाइनेन्शियल सर्विस, कोर प्लेटफ़ॉर्म, इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्फोसेक के लिए इंजीनियरिंग का नेतृत्व करेंगे। इस वर्ष, मोबिक्विक का उद्देश्य विकास उत्प्रेरक के रूप में एआई का लाभ उठाने पर है। सौरभ एआई असिस्टेड प्रोडक्ट डेवलपमेंट,कलेक्शन को और ज्यादा प्रभावी बनाने और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाली पहलों का नेतृत्व कर रहे हैं। इसी समय, ध्रुव वढेरा को सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, ऑफ़लाइन पेमेंट्स के पद पर प्रमोशन किया गया है।
ध्रुव जून 2023 से मोबिक्विक के ऑफ़लाइन पेमेंट वर्टिकल को संभाल रहे हैं, जो पूरे भारत में इसके विस्तार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनके नेतृत्व में, व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, मोबिक्विक की ऑन-ग्राउंड उपस्थिति को मजबूत किया है और लाखों छोटे व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट अपनाने में सक्षम बनाया है। मोबिक्विक के को-फाउंडर, एमडी और सीईओ बिपिन प्रीत सिंह ने कहा, मोबिक्विक में शामिल होने के बाद से सौरभ ने हमारे इंजीनियरिंग टीम को हमारे मुख्य प्रोडक्ट के लिए सही स्टैंडर्ड निर्धारित करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ नए विचारों के माध्यम से इनोवेशन को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, सौरभ और ध्रुव ने शानदार तरीके से हमारे यूज़र्स को बेहतर सेवा देने, दूरदृष्टि के साथ निर्माण करने में नेतृत्व क्षमता दिखाई है।सीनियर वाइस प्रेजिडेंट ध्रुव वढेरा ने प्रमोशन पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, डिजिटल फाइनेंस को सभी भारतीयों के लिए आसान बनाकर हम कितना बदलाव ला सकते हैं।