खाली प्लाट में व्यवसायिक कार्य पर किया सील

11/30/2021 6:43:34 PM


गुडग़ांव (संजय): मंगलवार को डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम ने गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित अलोहा गु्रप हाउसिंग सोसाइटी का दौरा किया। शिकायत मिली थी कि यहां पर कई प्लाटों पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है। साथ ही ओसी को लेकर भी शिकायतें मिल रही थी। जांच के दौरान एक प्लाट को सील कर दिया गया जबकि कई अन्य को चेतावनी दी गई। 
जांच अभ्यिान के दौरान स्थानीय लोगों को अलग अलग जगहों पर व्यवसाय प्रमाण पत्र (ओसी) के संबंध में बिल्डरों द्वारा गैर-अनुपालन संबंधी मुद्दे विशेष रूपए से उठाए गए। बताया गया है कि मकान मालिकों से लेकर स्थानीय निवासियों को इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीटीपी आरएस बाथ ने बताया दौरे के दौरान दर्जनों लोगों की बातें व उनकी समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर ही कंपनी के प्रतिनिधि को एक माह के भीतर आवश्यक अनुमति के लिए आवेदन करने को कहा गया। इस दौरान जायजा लेने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों ने ओसी, अवैद्य अतिक्रण व प्लाटों पर व्यवसायिक उपयोग आदि से संबंधित समस्याएं गिनाई गई। जिसके बाद गुरुग्राम यूनिवर्सिटी गेट के पास मेफील्ड गार्डन में एक आवासीय भूखंड जिसका व्यावसायिक उपयोग के लिए दुरुपयोग किया जा रहा था। भवन के खाली पड़े हिस्से को सील कर दिया गया है। इस अवसर पर एटीपी आशीष शर्मा, पीए सतेंदर व जेई आकाश भी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि सोमवार को डीसी डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की मासिक बैठक हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि अवैद्य रूप से विकसीत की जा रही कालोनियों व अवैद्य निर्माणों पर तोडफ़ोड़ अभियान को और तेज किया जाएगा। इसके अलावा आवासीय भूखंडों, प्लाटो, व इडब्ल्यूएस आवासीय योजनाओं में हेराफेरी करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। देर तक चली इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से तोडफ़ोड़ अभियान को और तेज करने संबंधी निर्देश जारी किए। इसके अलावा डीएलएफ फेज-3 में ईडब्ल्यूएस भूखंडों में उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ  पुलिस कार्रवाई की जाने व उनके उपर एफआईआर दर्ज करने संबंधी निर्देश जारी किए गए।
 

Content Editor

Gaurav Tiwari