अपने हुनर से व्यवसाय को बढ़ाने में मिसाल पेश कर रहे : भूराराम बेनीवाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 12:41 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : बेहतरीन सेवा और उपयोगी सलाह से हजारों कंपनियों के वर्तमान और भविष्य को निखारने वाला Group, Meqstore Homeware India Pvt Ltd and Hitonpay lifecare opc private limited. मंजिल को पाने के लिए कदम बढ़ाना पड़ता है आगे आकर खुद को अपने पैरों पर चलाना पड़ता है जब निभाए कोई साथ और थामे हाथ तो मंजिल भी कदम चूमती है और पिछले कई सालों से हजारों कंपनियों का हाथ थाम कर उन्हें अपनी बेहतरीन सर्विस और सर्व उपयुक्त सलाह से उनके बिजनेस को बुलंदियों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है Hitonpay lifecare opc private limited, Meqstore Homeware India Pvt Ltd.

 

लड़खड़ाती हुई वह कंपनियां जिन्होंने Hitonpay lifecare opc private limited, Meqstore Homeware India Pvt Ltd का दरवाजा खटखटाया और उनकी मदद से आज वह अपने बिजनेस के प्रदर्शन को बेहतर से बेहतरीन करके शीर्षक स्थान पर वापस खड़ा हो गई है क्योंकि यहां पर सालों का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञ आपकी बात सुनकर आपके कंपनी के वर्तमान और भविष्य को निखारने की वह सलाह प्रदान करते हैं जो उसको हर दृष्टिकोण से ऊपर उठा सकें।

 

Hitonpay lifecare opc private limited, Meqstore Homeware India Pvt Ltd के फाउंडर और सीईओ भूराराम बेनीवाल ने इसकी जब नींव रखी थी तब उनका एक ही उद्देश्य था कि कैसे हर कंपनी को उसकी आवश्यकता के अनुसार सटीक रणनीति के साथ अगर परामर्श सेवाएं प्रदान की जाए तो वह कंपनी अपने क्षेत्र में बहुत ही बेहतरीन कार्य कर सकती है इसी जरूरत को समझते हुए उन्होंने इस कंपनी को बनाया और देखते ही देखते हैं उनके आइडियाज ने हजारों कंपनियों को अर्श से फर्श का सफर तय करवाया। वह और उनकी टीम लगातार हर कंपनी की पृष्ठभूमि को समझते हुए उनको सटीक मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य पूरी शिद्दत रूप से कर रही है।

 

भूराराम बेनीवाल पेशे से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड फॉरेक्स ट्रेडर है और उनकी प्रारंभिक शिक्षा टैगोर स्कूल ओसिया, जोधपुर से हुई थी और उसके बाद उन्होंने 12वीं के बाद Skit jaipur से B.tech किया। कुछ समय के लिए उन्होंने अपनी सेवाएं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के रूप में दी और उसके बाद वह निकल पड़े अपने उस लक्ष्य पर जहां पर वह हजारों कंपनियों के वर्तमान और भविष्य को मजबूत कर सकें और उनका यह सफर मुश्किलों भरा रहा लेकिन उन्होंने हर मुश्किल को मात देते हुए अपने लक्ष्य पथ पर आगे बढ़ते रहने का जुनून लेकर अपने स्वयं की कंपनी स्थापित कर दी। भूराराम जी को तकनीकी का जो ज्ञान है वह विरासत में मिला क्योंकि उनके पिताजी करनाराम जी रेलवे में इलेक्ट्रीशियन थे और बचपन से ही वह अपने पिताजी को जिस जुनून के साथ कार्य करते देखते थे तो उनके मन में भी कुछ अलग करने का ख्याल हमेशा रहा था और उसी राह पर वह निकल पड़े और आज उनकी कंपनी हजारों कंपनियों की पेचीदगियां व जटिलताओं को दूर करते हुए सरल और उपयोगी दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर उनका बिजनेस प्रदर्शन बेहतर से बेहतरीन कर रही है।

 

भूराराम बेनीवाल बताते हैं कि हम परामर्श सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करते हैं यथास्थिति की सरल और वस्तुनिष्ठ समीक्षा से लेकर भविष्य को मजबूत करने की रणनीति के साथ सम्पूर्ण विकास योजना तक हम मदद करके सटीक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं जो कि आपके व्यवसाय को ओर ज्यादा सक्षम बनाता है। उनका परम ध्येय यह है कि हमारी टीम हर कदम पर आपके साथ काम करेगी क्योंकि हमारा व्यवसाय आप को बढ़ावा देने में विश्वास करता है और हम यह समझता है कि हर कंपनी और हर व्यवसाय अद्वितीय है इसलिए उसमें जटिलतायां आना एक स्वाभाविक कारण है लेकिन हमारा दृष्टिकोण सरल है हम आपके विचारों को सुनते हैं और आपके लक्ष्य को समझते हुए आपको वह सटीक रणनीति प्रदान करते हैं जो आपको वहां ले जाती है जहां पर आप जाना चाहते हैं आप की आवश्यकता पर चर्चा करके हम यह देखते हैं कि आप कहां पर जाना चाहते हैं जहां पर हम आपको ले जा सकते है।

 

अंत में, भूराराम बेनीवाल कहते हैं कि हम जिस उद्देश्य पर काम कर रहे हैं उस पर इसी प्रकार से पूरी शिद्दत और लगन के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जो भी कंपनी अपना वर्तमान और भविष्य मजबूत करने के पक्ष में है उनको आगे बढ़ाकर बुलंदियों तक पहुंचाने का कार्य अनवरत रूप से जारी रखेंगे |


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static