पैठन तालुका में 'शासन आपल्या दारी' पहल को अविरल प्रतिक्रिया - विलास भुमरे

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 07:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सरकार की ओर से 'शासन आपल्या दारी' पहल को क्रियान्वित किया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रोहयो मंत्री और संरक्षक मंत्री संदीपन भुमरे ने पैठन तालुका में 'शासन आपल्या दारी' की पहल के तहत विलासबापू प्रतिष्ठान के साथ सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए तालुका के ग्राम पंचायत कार्यालय में 119 ग्राम बैठकें कीं।

 

दूसरे चरण में, तालुका में छह स्थानों पर नेत्र जांच शिविर के साथ एक भव्य मुफ्त जांच शिविर आयोजित किया गया और इस शिविर में अब तक 11000 रोगियों की मुफ्त जांच की गई है। 1790 लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई है तथा 2000 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई हैं। साथ ही विलासबापू प्रतिष्ठान के सर्वेसर्वा अध्यक्ष विलास बापू भुमरे ने बताया कि ईसीजी, ब्लड, शुगर बीपी और अन्य जांच निःशुल्क की गई। अध्यक्ष विलास बापू भुमरे ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और तालुका के नागरिकों से दस्तावेजों को पूरा करने और योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

 

पैठन तालुका में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पालक मंत्री संदीपन भुमरे, मुख्यमंत्री के निजी सचिव डॉ. अमोल शिंदे, दादासाहेब थेटे और विलासबापू प्रतिष्ठान सरकार की योजनाओं की जानकारी तांडे, बस्ती गांव-गांव पर में दे रहे हैं। बताया गया कि इस पहल के माध्यम से लोक कल्याण कक्ष मुख्यमंत्री सचिवालय के 25 समन्वयक तालुका में काम कर रहे हैं। गैलेक्सी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल छत्रपति संभाजीनगर, लायंस क्लब और तालुका के चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से ढोरकिन, पिंपलवाड़ी, अदुल, पचोद, विहामांडवा, बिडकिन में शिविर आयोजित किए गए हैं। केवल चितेगांव और दावरवाड़ी शिविर बचे हैं।इन शिविरों में सैकड़ों सामान्य जांच, आंखों की जांच, रक्त परीक्षण, ईसीजी, शुगर जांच, चश्मा वितरण, आंखों की जांच के बाद सर्जरी, आयुष्मान गोल्ड कार्ड के साथ मुफ्त दवा का वितरण आदि किया जा रहा है।

 

शिविर को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अधिकारी, मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ, मुख्यमंत्री के सचिव, दादासाहेब थेटे, 25 समन्वयक, विलासबापू भूमरे फाउंडेशन, शेखर शिंदे, राजेश मंधाने, ज्ञानेश्वर गायके, भूषण कावासंकर, जनार्दन मिटकर, अक्षय जयभाये, किशोर चौधरी, अनिकेत धारकर, नामदेव खराड़ सहित गांवों के अधिकारी व प्रतिनिधि सहयोग कर रहे हैं। जनसंपर्क अधिकारी दादासाहब थेटे ने बताया कि तालुका में 25 समन्वयक कार्यरत हैं। शिविर छह स्थानों पर आयोजित किया गया है। 119 स्थानों पर ग्राम सभाएं आयोजित कर नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static