सिंगिंग सुपरस्टार मीका सिंह का क्रिकेट से पुराना नाता, बचपन में कोई उन्हें आउट नहीं कर पाता था
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 07:22 PM (IST)
गुड़गांव ब्यूरो : बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार मीका सिंह ने हाल ही में अपने बचपन का एक ऐसा राज़ फैंस के सामने रखा, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। आपने सोचा होगा कि मीका का पहला सपना माइक थामना और गाना गाना था? लेकिन सच यह है कि उनके बचपन का सपना था भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना। मीका ने बातचीत में बताया, “मुझे हमेशा क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। मेरा सपना था कि मैं भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरूं और देश का नाम रोशन करूं। लेकिन किस्मत ने मुझे संगीत की दुनिया में ले आया। आज भी जब मैं क्रिकेट देखता हूं, तो वही पुराना जुनून, वही उत्साह और वही रोमांच फिर से लौट आता है। बैटिंग, विकेट, रन, सब कुछ याद आ जाता है। हर मैच में वही आनंद और उत्साह महसूस होता है जो मेरे बचपन में था।
मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, “बचपन में तो कोई मुझे आउट ही नहीं कर पाता था। अगर मैं आज भी क्रिकेट खेल रहा होता, तो मुझे यकीन है कि मैं एक दमदार ऑलराउंडर बन जाता। लेकिन हां, माइक और मंच ने मुझे जो मुकाम दिया, वह भी किसी जीत से कम नहीं है। संगीत के इस सफर ने मुझे अलग ही पहचान दी और लाखों फैंस के दिलों में मेरी जगह बना दी।” मीका का यह खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फैन्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने लिखा कि अगर मीका क्रिकेटर बन जाते, तो म्यूजिक इंडस्ट्री को उनके हिट गानों वाला करियर शायद कभी न मिलता। वहीं कुछ फैन्स ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा कि मीका का बल्ला और बीट दोनों ही भारी हैं। संगीत हो या क्रिकेट, दोनों ही जुनून के खेल हैं। फर्क बस इतना है कि मीका ने बल्ले की जगह माइक थाम लिया, और मैदान की जगह मंच ने उन्हें स्टार बना दिया। आज भी जब वे मैच देखते हैं, उनकी आंखों में वही चमक और वही जोश दिखाई देता है जो उनके बचपन में था। फैन्स इस खुलासे को पढ़कर न केवल उनके क्रिकेट वाले सपनों की तारीफ़ कर रहे हैं, बल्कि उनके सिंगिंग करियर की भी प्रशंसा कर रहे हैं।
इस खुलासे ने यह भी साबित कर दिया कि जुनून और मेहनत किसी भी मैदान में, चाहे वह क्रिकेट का हो या संगीत का, आपको ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। मीका सिंह का यह सफर हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है, जो अपने सपनों के पीछे पूरी लगन और जुनून के साथ चलता है। क्रिकेटर बनने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन मीका सिंह माइक के सुपरस्टार बनकर सबको चौंका गए। “सोशल मीडिया पर फैन्स इस मज़ेदार खुलासे पर जोरदार चर्चा कर रहे हैं और क्रिकेट और म्यूजिक, दोनों दुनिया में उनकी दिलचस्पी जाहिर कर रहे हैं।”