विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में नशे के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान : शर्मा

12/4/2018 10:01:40 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। शर्मा ने बताया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए कानून तो हैं लेकिन यह एक सामाजिक विषय होने के कारण अच्छे संस्कारों और लोगों की जागरूकता के आधार पर ही इसकी स्थायी रोकथाम संभव है।

अभिभावक अपने बच्चों पर निगरानी रखकर और उचित परामर्श के माध्यम से उन्हें सही दिशा की ओर अग्रसर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्रों को नशे के प्रति सचेत करने के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक तथा रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

Rakhi Yadav