पीजी कालेज के छात्रों ने रोल नंबर नहीं मिलने पर फिर काटा बवाल

11/23/2017 3:14:16 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो):शहर के सैक्टर-9 स्थित गवर्नमेंट पीजी कालेज में बुधवार को रोल नंबर नहीं मिलने पर छात्रों ने फिर से बवाल काटा और कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।इन छात्रों का कहना था कि यूनिवर्सिटी की ओर से कालेज को रोल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन कालेज प्रशासन स्टूडेंट्स को रोल नंबर नहीं दे रहा है, जिस कारण वे परीक्षा नहीं दे पा रहे। गवर्नमेंट पीजी कालेज प्रशासन का कहना है कि सितम्बर माह में स्टूडेंट्स की अनुपस्थिति के चलते काफी स्टूडेंट्स के नाम काट दिए गए थे। सभी स्टूडेंट्स को दोबारा दाखिले के लिए एक महीने का समय दिया गया था। इसके लिए कालेज के नोटिस बोर्ड पर नोटिस लगाया गया, असेंबली बुलाई गई व घोषणा भी कराई गई। 

लेकिन कई स्टूडेंट्स ने तब भी अपना दोबारा दाखिला नहीं कराया। बुधवार को हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि पारिवारिक समस्याओं के चलते वे कालेज में नहीं जा पाए थे और दोबारा से नाम लिखवाने व रोल नंबर के लिए शुल्क भरने के लिए भी तैयार है। लेकिन कालेज प्रशासन उनका शुल्क जमा नहीं कर रहा है। वहीं कालेज की प्राचार्या डा.इंदू जैन का कहना है कि स्टूडेंट्स की क्लासों में अनुपस्थिति कम होने के कारण उनके रोल नंबर को रोक लिया गया है। प्राचार्या का कहना है कि यूनिवर्सिटी के नियमानुसार प्रत्येक विद्यार्थी की कक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति होना अनिवार्य है। जिस बारे में काफी पहले ही सभी स्टूडेंट्स को बता दिया गया था।