उद्यमी सुमित नारंग का संगीत उद्योग में कदम, जल्द ला रहे हैं अपना गाना धाकड़ छोरा

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 08:37 PM (IST)

गुडगांव ब्यूरो : देश के विभिन्न क्षेत्रों में आज हमें युवाओं द्वारा उनके प्रतिभा का नया शक्ति देखने मिल रहा है लोग बढ़ते भारत के साथ अपने कदम भी बढ़ा रहे हैं अपने अनुभव और अपने काबिलियत के दम पर देश के युवाओं ने खुद को हमेशा से साबित करके दिखाया है एक सफल उद्यमी अपने अनुभव से ही बनता है और अपने लिए फैसलों से ही आगे बढ़ता है ऐसे ही एक उद्यमी सुमीत नारंग जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी काबिलियत को लोगों के बीच रखा और बहुत कम समय में उस स्थान पर पहुंचे जहा सभी पहुंचने की सोच रखते हैं

 

सुमीत नारंग एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने एक क्षेत्र पर निर्भर ना रहकर उन्होंने अपने अनुभव को हर क्षेत्र में आजमाया और उन्होंने उन सभी क्षेत्रों में सफलता हासिल जिनमे उनकी रूचि थी, आज टीवी इंडस्ट्री एक ऐसा माध्यम है जो कि लोगों को अर्श से फर्श तक का सफर दिखा देता है सुमित नारंग ने टीवी उद्योग में मशहूर हस्तियों से संबंध को एक माध्यम बनाकर म्यूजिक के क्षेत्र में कदम रखा और आज उन्होने व्यापार में सफलता के बाद संगीत उद्योग में भी खुद का वर्चस्व स्थापित कर रहे हैं। 

 

अपने रचनात्मक काम के कारण उन्होने सोशल मीडिया हस्तियों के साथ मिलकर काम किया हैं संगीत के क्षेत्र में अब उनकी एंट्री काफी धमाल होने वाली है जिस तरह से उन्होंने अपने एक गाने जिसका टाइटल "धाकड़ छोरा" रखा है और इस गाने के निर्माता भी ये खुद रहेंगे,जिसमें "रविंदर कुहर" और "दीपक कलाल" होंगे जो कि आज के टाइम सबसे बड़े सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। 

 

माना जा रहा हैं इस संगीत के निर्माण के साथ साथ सुमित नारंग इस गाने में अपनी आवाज भी दे रहे हैं अतीत में, संगीत कलाकार ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify पर 'नवाब', 'आई विल बी देयर' और 'फॉर रियल' जैसे कई गाने जारी किए हैं। अपने आगामी संगीत वीडियो के साथ, नारंग निश्चित रूप से संगीत उद्योग में धमाल मचा देंगे।

 

कई क्षेत्रों में सफलता हासिल करने के बाद सुमित नारंग ने कभी रुक कर पीछे नहीं देखा उनका मानना है कि जीवन में अगर आपने कुछ हासिल किया है तो आपको उस मिले परिणाम से संतुष्ट नहीं होना है अपने जीवन में हमेशा निरंतर प्रयास करना चाहिए कि अब आपको क्या चाहिए इसी भूख से आप अपने जीवन में और सफलता है प्राप्त कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static