‘दि बैटल ऑफ  रेजांगला’ का बिमोचन

9/22/2021 7:18:25 PM

गुडग़ांव, (ब्यूरो): रेंजागला युद्ध के जांबाजों पर लिखी गई पुस्तक ‘दि बैटल आफ रेंजागला का विमोचन हुआ’। पुस्तक के लेखक कोसली निवासी पूर्व कमांडेंट कुलप्रित यादव है। पुस्तक का विमोचन रेजांगला शहीद कल्याण फाउंडेशन के संयोजक डा. टीसी राव द्वारा किया गया। पाठकों की सुविधा के लिए इसे एमेजोन बुक स्टॉल पर पर भी उपलब्ध कराया गया है। ज्ञात हो कि लेखक पूर्व कमांडेन्ट कुलप्रित यादव गाजियाबाद में रहते हैं। वे हरियाणा के कोसली गॉव के सैनिक परिवार से संबंध रखते हैं। वे खुद डा. टीसी राव के निवास पर पहुंच पुस्तक की एक प्रति भेंट की। डा. टी सी राव ने भी कमांडेन्ट कुलप्रित यादव की खूब सराहना की। इस पुस्तक में कई पाठ्य सामग्री डा.  सी राव द्वारा उपलब्ध कराया गयाहै। पुस्तक को कमांडेंट कुलप्रित यादव बहुत ही गहराई में जाकर बारिकियों से एक एक घटना का उल्लेख किया है। पुस्तक उन 120 अहीर जो दक्षिण हरियाणा से संबंध रखते थे। उनकी वीरता व अदम्य साहस का उल्लेख किया गया है। पुस्तक की खास बात है कि इसमें उन पहलुओं का भी उल्लेख है जिसके बारें में अभी कम लोग ही जानते है। लंबे शोध करने व मूल्यांकन के बाद पुस्तक बाजार में आई है। ज्ञात हो कि रेजांगला युद्ध दुनिया की पहली 8 दुर्लभ लड़ाईयों में से एक है। जिसमें इस सामूहिक साहस का एक अकेला परिचय है। 120 वीर जवानों मे से 114 लोग आखिरी गोली आखिरी आदमी की परंपरा को निभाते हुए शहीद हो गये थे। बताया गया है कि 18 नवंबर 1962 की सुबह इस युद्ध का आरंभ हुआ था व 19 नवंबर 1962 को चीन ने एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा कर दी थी। इस अवसर पर कर्नल रौशन लाल यादवए कर्नल राम निवासए श्री रविन्द्र यादवए डॉ दिनेश कुमार यादव आदी मौजूद रहे। 
 

Content Editor

Gaurav Tiwari