छात्रा की मौत का मामला, इंसाफ नहीं मिला तो रोड करेंगे जाम: तंवर

12/24/2017 12:03:59 PM

नूंह(ब्यूरो):मेवात मॉडल स्कूल नूंह की छात्रा रेणू की मौत की कांग्रेस एससी सैल के जिलाध्यक्ष मदन तंवर ने घोर निंदा की है। मदन तंवर ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में छात्रा की मौत होना व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। साथ ही छात्रा की मौत के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली होना, जिले की कानून व्यवस्था की पोल खोलता है, जो पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है। मामले के आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया, न ही पुलिस के हाथ कोई सुराग लगा है। पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की। 

पुलिस दलित छात्रा की मौत का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। इससे दलित समाज ही नहीं समाज के अन्य लोगों में भी भारी रोष है। मदन तंवर ने भाजपा सरकार के ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ के नारे को विफल बताते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार कम और सुनवाई ज्यादा होती थी। लेकिन भाजपा के कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार ज्यादा और सुनवाई कम हो रही है। आए दिन दलितों पर अत्याचार हो रहे, लेकिन सरकार दलितों के मामलों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। दलित छात्रा की हॉस्टल में मौत हो जाती है, लेकिन सरकार का कोई भी मंत्री पीड़ित परिवार का दर्द बांटने नहीं पहुंचता। सरकार का दलितों के प्रति किस प्रकार का लगाव है।