उपायुक्त ने बूस्टर डोज लगवाया

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 07:35 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग ने आज सैक्टर-31 स्थित पोलीक्लिनिक में स्वयं कोरोना रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाकर पात्र व्यक्तियों को टीका लगवाने का संदेश दिया। उपायुक्त के अलावा, मेदांता द मैडिसिटी अस्पताल की डॉक्टर सुशीला कटारिया तथा सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने भी बूस्टर डोज लगवाई। मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्तडॉक्टर गर्ग  ने कहा कि गुरूग्राम जिला में पूरे विश्वभर से लोग आते हैं, ऐसे में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण संबंधी मामलों में राहत की बात ये है कि इसमें अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम हैं। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रबंधन किया जा रहा है। अस्पतालों में बैड की संख्या बढाने के साथ साथ जिला में टीकाकरण अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है।

ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला में पीएसए प्लांट लगाए गए हैं। इसके अलावा, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा कंसनट्रेटर भी जिला प्रशासन के बाद पर्याप्त संख्या  में उपलब्ध हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके अलावा, मास्क ना पहनने वाले लोगों के भी नियमित रूप से चालान किए जा रहे हैं। आंकड़े देते हुए उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में फेस मास्क ना पहनने वाले 5 हजार से अधिक लोगों के चालान किए गए हैं। इसके अलावा, निजी व सरकारी संस्थानों में भी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने हेतु टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा रही है। जिला में आज 10 जनवरी से हैल्थ केयर वर्करों, फ्रंट लाईन वर्करों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमोर्बिडिटी से प्रभावित वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर  डोज लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static