सूना रहा बादशाहपुर कस्बे में रंगों व पिचकारी का बाजार

3/21/2019 10:41:06 AM

बादशाहपुर: बादशाहपुर कस्बे में इस बार पिचकारी तथा रंगो की दुकानें सूनी रही। बाजार के दुकानदारों की मानें तो इस बार होली का त्यौहार काफी फीका रहा है। आज होली का पर्व होने के बावजूद दुकानों पर ग्राहक नजर नही आ रहे है। दुकानदारों द्वारा लगाई गई पूंजी भी पूरी नही हो पा रही। विक्रेता मनीष मित्तल ने बताया कि हर त्यौहार पर वह त्यौहारी सीजन के हिसाब से माल बेचते है, लेकिन इस बार होली का त्यौहार काफी फीका है। जिसकी वजह से ग्राहक नही होने से पूरा बाजार मायूस है।

हमेशा बजार में होली के दिन चहल पहल रहती है, लेकिन आज होली त्यौहार होने के बाद भी पूरा बाजार खाली नजर आ रहा है। दुकानदार-दुकानदार आपस में बात चित करके मन बहला रहे है और सस्ते में माल बेचने के लिए भी ग्रहाकों से जदों जहद कर रहे है, लेकिन फिर भी दुकानदारों को सफलता नही मिली। जिसके वजह से बाजार के व्यापारी काफी मायूस और हताश दिखे। वही एक दूकान पर व्यापारी का बच्चा बैठ कर ग्राहक न आता देख मायूस नजर आ रहा है।  

Deepak Paul