श्रमिकों ने निकाला जुलूस, राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

7/20/2019 11:33:58 AM

गुडग़ांव : जेल में बंद मारुति श्रमिकों को न्याय दिलाने तथा श्रमिकों की लंबित पड़ी मांगों को लेकर मारुति सुजूकी मजदूर संघ ने बीती देर सायं राजीव चौक पर एकत्रित होकर मिनी सचिवालय तक जुलूस निकाला और प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। मजदूर संघ के कुलदीप जांघू व अजमेर सिंह ने प्रदर्शन में शामिल श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2012 की 18 जुलाई को आईएमटी मानेसर स्थित मारुति सुजूकी प्लांट में एक दुर्घटना घटित हो गई थी, जिसमें कंपनी के एक उच्चाधिकारी की दर्दनाक मौत भी हो गई थी।

श्रमिक नेताओं ने कहा कि 13 मजदूर आज भी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। श्रमिक यूनियनों ने विरोध भी किया था और मांग की गई थी कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, लेकिन 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई न्यायिक जांच नहीं कराई गई है। श्रमिक नेताओं ने आरोप लगाए कि प्रदेश सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत जिस एसआईटी की नियुक्ति की थी, उसने 216 लोगों को दोषी करार दिया था, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने 546 स्थायी श्रमिकों के साथ-साथ ठेकेदार के 1800 श्रमिकों को भी नौकरी से निकाल दिया था। ये बर्खास्त श्रमिक आज भी अपनी बहाली को लेकर सड़कों पर हैं और अदालतों के चक्कर काट रहे हैं। 

Edited By

Naveen Dalal