गांव भाकड़ौजी के लोगों ने सिखा आपदा से निपटना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 07:07 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): गत रात्रि उपायुक्त विश्राम मीणा के मार्गदर्शन में उप मंडल फिरोजपुर झिरका के गांव भाकडोजी  में समाधान सीविर लगाया गया जिसमें टीम द्वारा कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम का अयोजन किया गया। 

 

 

गांव के महिलाओ, बच्चों, एवं बुजुर्गों को आपदा से निपटने के गुर सिखाये गये इसके बाद एनडीआरएफ टीम द्वारा उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमे की टीम द्वारा बाढ़ से बचाव के उपकरण, रेडियोलॉजिकल उपकरण, सीएसएसआर उपकरण, केमिकल उपकरण, माउंटेनिग उपकरण, मेडिकल उपकरण, रेडियों टेलिकॉम उपकरण शादी के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

 

 

इस प्रदर्शनी में एनडीआरएफ टीम के मुख्य रूप से सरोज रानी सहायक सेनानी, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, मोहन लाल, सुनिल बड़ोला, हवलदार कुलविंदर, भागमल, सुनील, अनिल, अभिमन्यु, श्यामलखन, आशीश व सिपाही जयवीर बिष्ट, सचिन, भींवाराम, कमलजीत पवनजीत अंकित, शिशिर, गौतम तथा भगवान राम शर्मा  मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static