अस्पताल के लिए स्कूल से बिल्डिंग छीन ली, अस्पताल भी नहीं बनाया: राजेश यादव

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 07:49 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भाजपा सरकार प्रदेश में ना स्वास्थ्य पर कोई ध्यान दे रही है, ना शिक्षा के प्रति गंभीर है। इसका बड़ा उदाहरण यह है कि अस्पताल के लिए सरकारी स्कूल से बिल्डिंग छीन ली और अस्पताल बनाया ही नहीं। अस्पताल की भी बिल्डिंग भी तोड़ दी गई। सात साल में दावों का खेल चलता रहा, जमीन पर काम नहीं किया गया। यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का। उन्होंने सोमवार को पुराने नागरिक अस्पताल परिसर का दौरा करके जनता के हित की आवाज उठाई।


राजेश यादव ने कहा कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बनाने की घोषणा की थी। इस अस्पताल के लिए जमीन कम पड़ रही थी। सरकार ने अस्पताल के साथ लगते सरकारी स्कूल की कुछ जमीन शिक्षा विभाग से स्वास्थ्य विभाग को दिलाई। 100 साल से पुरानी सरकारी स्कूल की इमारत इस जमीन के बीच में आ गई। कायदे से उस इमारत को ऐतिहासिक घोषित किया जाना चाहिए था, लेकिन सरकार ने अस्पताल के विस्तार के लिए इसे अस्पताल के विस्तार में शामिल कर लिया। जमीन भी स्वास्थ्य विभाग को दिला दी गई, मगर आगे कोई कार्यवाही नहीं की गई। राजेश यादव ने कहा कि अस्पताल की बिल्डिंग तोड़ दी गई है। स्कूल की बंद की गई बिल्डिंग पर बड़, पीपल व खरपतवार उगे हुए हैं।

 

अगर यह बिल्डिंग छीनी नहीं जाती तो यहां कम से कम स्कूल में बच्चे तो पढ़ते। राजेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक का मूलभूत सुविधाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं है। यहां फव्वारे के नाम पर 9-10 करोड़ रुपये खर्च करते हैं। ग्रीन बेल्ड के नाम पर एक-दो करोड़ खर्च कर दिए जाते हैं। चाय-पानी पर लाखों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं, मगर गरीब जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य की तरफ देखना भी पसंद नहीं करते। सरकार के पास अस्पताल, स्कूलों के लिए कुछ नहीं है। क्योंकि इन नेताओं के बच्चे तो यहां पढ़ते नहीं। इनका इलाज सरकारी अस्पतालों में होता नहीं। इसलिए इनके एजेंडे में स्कूल, अस्पताल नहीं हैं। अगर ऐसा होता तो 2018 में अस्पताल बनाने की घोषणा के तीन-चार में अस्पताल बन चुका होता। अब तक डीपीआर तक नहीं बन पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static