गुड़गांव के 130 गांवों की जमाबंदी हुई ऑनलाइन

11/25/2015 7:35:45 PM

गुड़गांव,(अनिल मनचंदा) : जिला प्रशाशन ने अहम् पहल करते हुए जिले के सभी गांवों की जमाबंदी को ऑनलाइन कर दिया है। इससे ज़मीन की खरीद फरोख्त के दौरान होने वाली धांधलियों पर लगाम लगेगी और दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति गुड़गांव में अपनी जमीन की जमाबंदी को जामाबंदी डॉटएनआईसीडॉटआईएन पर देख सकता है। अब लोगों को अपनी ज़मीन का रिकार्ड देखने के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 

जिला उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने बताया कि गुड़गांव के 130 गांवों की जमाबंदी को ऑनलाइन किया गया है, लेकिन अगले तीन महीनों में  गुड़गांव के सभी 274 गांवों को इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। इससे एक ही भूमि के टुकड़े को बार-बार बेचा नहीं जा सकेगा। अक्सर देखा गया है कि खरीदी गई भूमि या प्लाट का इंतकाल तुरंत दर्ज न करवाने पर या देरी से करवाने है धोखाधड़ी होने की आशंका बनी रहती है, लेकिन ऑनलाइन होने से ज़मीन का सौदा होते ही उसका मोटेशन तुरंत ऑनलाइन हो जायेगा और खरीद फरोख्त में कोई धांधली नहीं हो पायेगी।