ज्यादा ‘जाम’ गटकना पड़ा भारी, गई युवक की जान

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 02:39 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): साइबर सिटी में दिन हो या रात कभी भी जाम छलकने लगते हैं लेकिन ज्यादा जाम छलकाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे काबू कर लिया। पुलिस उसे लेकर सिविल अस्पताल में पहुंची। ज्यादा शराब पीने के चलते व्यक्ति चल पाने में भी असमर्थ था। सिविल अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ निवासी बलराज पुत्र मीर सिंह के रूप में की गई है। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि बसई चौक पर कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर सैक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नशे के हालत में बलराज को दबोच लिया। ज्यादा शराब पीने से उसका पैर जमीन पर ठीक से नहीं पड़ रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static