रानी पथ एक्सप्रेस में चोरी, उड़ाए बैग व कीमती सामान

10/15/2017 10:52:01 AM

पटौदी (घनश्याम): गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर तड़के 5:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब देहरादून से चलकर अजमेर को जाने वाली  रानी पथ एक्सप्रेस ट्रेन गुरुग्राम स्टेशन पर पहुंची। गुरुग्राम स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही एसी थ्री टायर से दर्जनों सवारियां उतरी और ट्रेन को अतिरिक्त समय तक रुकवाकर जीआरपी थाने में पहुंची ट्रेन में सफर कर रहे उत्तराखंड के विजय कुमार गोरखपुर की बबीता व अन्य लोगों ने अपनी शिकायत में बताया कि दिल्ली से ट्रेन छूटने के बाद सुबह का समय होने के चलते ज्यादातर लोग नींद में थे।

इसी का फायदा उठाकर आधा दर्जन से अधिक लोग जो कि दिल्ली में ही ट्रेन में सवार होकर चले और कई सो रहे लोगों के बैग व कीमती सामान ले कर ट्रेन से उतर गए इसमें कुछ ऐसे भी मुसाफिर हैं जिन के बैग में पर्स व पैसे भी चोरी हो चुके थे इस मामले में जीआरपी गुडग़ांव ने जीरो एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। जी आर टी एस एच ओ का कहना है कि सभी स्टेशनों से सीसीटीवी फुटेज मंगाए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।