फिर एक्यूआई-310 खतरनाक स्तर पर पहुंची
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 07:19 PM (IST)
गुडगांव, (ब्यूरो): दो दिन चली तेज हवाओं के बाद वीरवार को एक बार फिर से सेक्टर-51 की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंची गई। जहां सीपीसीबी द्वारा दर्ज एक्यूआई- 310 रेड जोन में पहुंची गई। जबकि ग्वाल पहाडी- 194 येलो व टेरीग्राम- 214 आरेंज जोन में रिकार्ड की गई।
ज्ञात हो कि बुधवार शहर के चारो निगरानी केन्द्रों की हवा आरेंज जोन में थी। क्योकि बुधवार को पूरे लगातार हवाएं चली थी। लेकिन वीरवार को हवाएं बंद होते ही एक बार फिर से प्रदूषण स्तर में बढोत्तरी देखने को मिली। सबसे खराब हालात सेथ्क्टर- 51 की रही जहां वायु गुणवत्ता स्तर 310 रेड जोन यानि खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई। लगातार खराब हवा का सामना कर रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार आगजनी व धूल आदि उडने की निगरानी की जा रही है।
वही बिगडती आबो हवा को लेकर विशेषज्ञों की सलाह है कि घर से बाहर निकलने, दौडने व जिम करने से से अभी लोगों को परहेज करें। वही तमाम प्रतिबंध व हिदायतों के बाद भी शहर में लगातार उल्लंघन का दौर जारी है।