नवम्बर, दिसम्बर व फरवरी माह में हैं कई शुभ मुहूर्त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 07:51 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूराे : भगवान विष्णु के 4 माह के शयनकाल से जागने के प्रतीक देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्यों और विवाह समारोहों की शुरुआत हो गई है। देवउठनी एकादशी को अबूझ मुहूर्त माना जाता है, इसलिए देव उठनी के दिन बड़ी संख्या में विवाह और अन्य शुभ कार्य धूमधाम से संपन्न हुए। विवाह आयोजन शुरु हो जाने से कैटरिंग व बैंड बाजों, फूल के कारोबार में भी तेजी आई गई है। इन कारोबारों से जुड़े लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। बड़ी संख्या में युवक-युवतियां वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।


घोडियों के दामों में भी हो गई है जबरदस्त वृद्धि
सफेद घोड़ी पर बैठना शुभ माना जाता है। इन घोडियों के दामों में भी वृद्धि हो गई है। सिंगल घोड़ी के साथ-साथ अब बग्घी की डिमांड़ बढ़ गई है। जहां पहले 2 हजार से 5 हजार रुपए किराए पर घोडियां मिल जाती थी, अब इन घोडियों के दामों में भी जबरदस्त वृद्धि हो गई है। शहर में घोडियां कम पड़ गई बताई जाती हैं। इसलिए बाहर से घोडियों की व्यवस्था की जा रही है।


मुहूर्तो की है भरमार
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि नवंबर में शादी-विवाह की कुछ तिथियां बेहद शुभ हैं. जिसमें 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 29 व 30 नवम्बर शामिल हैं। दिसम्बर माह में शादी विवाह की कुछ शुभ तिथियां बेहद शुभ हैं, जिसमें 4, 5, 6 जबकि आगामी वर्ष 2026 के फरवरी माह में 4, 5, 6, 7, 8, 9, 12, 13, 15, 16, 19, 20, 21 तिथि शामिल हैं। इन शुभ तिथियों में विवाह करने वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं।


खरमास और फरवरी में शहनाइयां
खरमास 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा, जिसके कारण इस अवधि में विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण या कोई शुभ कार्य आदि नहीं हो सकेंगे। खरमास समाप्त होने के बाद, शुभ कार्यों की शुरुआत उदय माघी पूर्णिमा यानि कि एक फरवरी से होगी। फाल्गुन शुक्ल पक्ष तृतीया 4 फरवरी से 21 फरवरी तक विवाह के लिए कुल 14 शुभ मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे। इस बार 8 दिसंबर से शुक्रास्त दोष प्रारंभ हो जाएगा और 11 दिसंबर की रात 12 बजे से शुक्र अस्त होने के कारण मांगलिक कार्य वर्जित हो जाएंगे।  


टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का है कहना
उधर ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव अनिल राव का कहना है कि शहर के होटल, बैंकट हॉल, धर्मशाला पहले से ही बुक हो चुके हैं। शादियों में टेंट, बैंड, डेकोरेशन, कैटरिंग, फ्लॉवर डेकोरेशन आदि काम करने वाले लोगों का कारोबार भी अच्छा होगा।


जिला प्रशासन ने भी उठाए हैं कदम
देवउठनी एकादशी को बड़ी संख्या में शादियां होंगी। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों यानि कि गुडगांव दिल्ली रोड, शीतला माता रोड, अतुल कटारिया चौक रोड व अन्य क्षेत्रों स्थित मुख्य मार्गों पर वाहन जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसको लेकर प्रशासन रणनीति तैयार करने में जुटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static