दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरों ने उड़ाए माल

10/14/2017 3:17:22 PM

नूंह(भूपे): नूंह शहर में चोरी थमने की बजाए लगातार बढ़ती जा रही है। जिस पर पुलिस प्रशासन व नपा प्रशासन द्वारा कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे शहरवासियों में नाराजगी है। गत दिवस काे भी नूंह शहर के वार्ड-4 में भी चोरों ने एक घर को उस समय साफ  कर दिया, जब घर के मालिक पति-पत्नी स्कूल पढ़ाने के लिए गए हुए थे और बच्चे स्कूल में थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक न तो पुलिस मामले को सुलझा पाई है और न ही चोर का कोई सुराग लगा पाई है। नूंह के वार्ड-4 की हिदायत कालोनी निवासी मोहम्मद असलम पुत्र ईसराईल ने नूंह सिटी चौकी पुलिस को शिकायत दी कि शुक्रवार का उनके बच्चे स्कूल में पढऩे के लिए चले गए थे। वह और उसकी पत्नी अध्यापक है और वे स्कूल में पढ़ाने के लिए चले गए थे। 

सुबह 8 बजे से दोपहर ढाई बजे तक उनके घर पर ताला लगा हुआ था। जब वे दोपहर बाद ढाई बजे अपने घर आए तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर की अलमारी खुली हुुई थी। जिसमें रखे 16 हजार रुपए नगद, दो तोला सोने की चैन, दो घड़ी, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड चुरा ले गया। वार्ड-4 की पार्षद अंजूम यासमीनए एडवोकेट शमीम अहमद ने बताया कि घटनास्थल के पीछे घर के पास काफी कीकर उगे हुए हैं। जिन्हें कटवाने के लिए नगरपालिका को कहा जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। इन कीकरों में हर समय असामाजिक तत्व जुआ-सट्टा खेलते रहते हैं। वहीं पीड़ित अध्यापक ने पुलिस से गुहार लगाई कि तुरंत चोर का पता लगाया जाए तथा उनका सामान वापस कराया जाए। नूंह सिटी चौकी प्रभारी एसआई बच्चू सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की पहचान की जाएगी।