कूड़े उठाने वाले ट्रैक्टरों का 17 माह से नहीं मिला किराया

2/3/2022 9:07:15 PM


पुन्हाना, ब्यूरो : करीब 17 माह से नगर पालिका के कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टरों का किराया व मानदेय नहीं मिलने से ट्रैक्टर चालक कूड़े का उठान नहीं कर रहे है। कूड़ा नहीं उठने के कारण पिछले तीन दिनों से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है। कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध के कारण शहरवासियों का बाजार से निकलना दूभर हो गया है। वहीं कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर चालकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक उनका 17 माह का किराया नहीं मिल जाता तब तक वो कूड़े को उठान नहीं  करेगें।

गौरतलब है कि पुन्हाना नगर पालिका में तीन ट्रैक्टर-ट्राली कूड़े का उठान करती है। जिनमें से एक नगरपालिका का है तो दो ट्रैक्टर नगर पालिका प्रशासन से किराए पर लगाए हुए है। जिन्हें 20-20 हजार रुपये प्रतिमाह किराया दिया जाता है। लेकिन दोनों ट्रैक्टरों का करीब 17 माह का किराया रूका हुआ है। इतना ही नहीं कई कर्मचारियों का भी करीब चार माह का वेतन रुका हुआ है। कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत गत वर्ष नवंबर में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में की थी लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ट्रैक्टरों का किराया व मानदेय नहीं मिलने के कारण ट्रैक्टर चालकों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। ट्रैक्टर चालकों का कहना है कि जब तक उन्हें  पूरा किराया व मानदेय नहीं मिल जाता जब तक वो शहर से कूड़े का उठान नहीं करेेंगें।
 

Content Editor

Gaurav Tiwari