ट्रैफिक इंचार्ज ने काटे 30 वाहनों के चालान, 14 जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 09:59 AM (IST)

महेंद्रगढ़(ब्यूरो): शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाके लगाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के जहां चालान काटे गए, वहीं बिना दस्तावेज वाहनों को जब्त भी किया। जिला ट्रैफि क पुलिस इंचार्ज बीना राणा ने बारिश के दौरान चालान काटते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस. चंद्रमोहन के निर्देशानुसार पूरे जिले में चल रहे अभियान के तहत बिना नंबर व बिना दस्तावेज के वाहन चलाने वाले चालकों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

उनकी टीम द्वारा महेंद्रगढ़ में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर 30 चालान काटे, वहीं 14 वाहनों को भी जब्त किया गया। उन्होंने क्षेत्र के युवा पीढ़ी से भी आह्वान किया कि वह बिना ड्राइविंग लाइसैंस, दस्तावेज व नंबर प्लेट के बिना अपने वाहनों को सड़क पर न उतारें और चलाएं, इस अभियान में अपना सहयोग दें ताकि सड़क पर दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके अन्यथा पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static