कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजली

7/26/2021 8:44:44 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो): 23वें कारगील विजय दिवस के अवसर पर कल पालम विहार स्थित रेजांगला युद्ध स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व सैनिकों, समाज के प्रतिष्ठित नागरीकों व देशभक्तों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कारगील युद्ध में शहीद हुए अमर सपूतों को दो मिनट का मौन रखकर उन्हे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी । इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन के संयोजक मेजर डा. टी सी राव की आगुवाई में किया गया। डा. राव ने अपने संबोधन में शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए बताया की इस तरह के आयोजनों से शहीदों के परिवारों को सम्मान के साथ देश के नौजवानों को देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल सतवीर सिंह (सेवानिवृत) अध्यक्ष आम्र्ड शहीद कल्याण फाउंडेशन के संरक्षक मेजर जनरल एसके यादव व फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाले उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं अधिकारियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। जिसमें ब्रिगेडियर ओपी यादव सेना मैडल, ब्रिगेडियर आर एम शर्मा, कर्नल संतपाल राघव, कर्नल एच के बासोया व कैप्टन बीएल यादव थे । स्व. ब्रिगेडियर डीएन यादव, सेना मैडल की पुत्री निधि यादव को भी शाल देकर सम्मानित किया गया। युद्ध में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों ने इसे भारतीय सेना द्वारा कठीन परिस्थितियों में लड़ा गया। अदभुत व सफल युद्ध बताया जिसमें सेना के जवानों ने अदभुत साहस का परिचय दिया। इसके अलावा पाकिस्तान के नापाक हरकतों का जबाव देने के लिए अपने प्राणों का बलिदान भी दिया। मेजर जनरल एस के यादव व मेजर जनरल सतवीर सिंह ने भी कारगील युद्ध की यादों को ताजा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर लिट्रेसी इंडिया स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित रोमांचित कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

 

Content Editor

Gaurav Tiwari