1962 भारत-चीन युद्ध में अद्वितीय वीरता पर श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:55 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): रेज़ांगला अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन द्वारा 1962 भारत--चीन युद्ध में अद्वितीय वीरता पर रेजांगला के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि प्रदान की गई। इस अवसर पर बडी संख्या में स्थानीय लोगों सहित सेना के पूर्व व सेवारत अधिकारी मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सत्यवीर यादव (पीवीएसएम, एवीएसएम यूवाईएसएम) ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने शहीदों को केवल एक दिन नहीं, बल्कि पूरे वर्ष याद रखें। उनकी शौर्यगाथा और त्याग हमारे राष्ट्रीय चरित्र के आधार स्तंभ हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल महावीर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शहीद ही हमारे वास्तविक नायक हैं। रेज़ांगला के वीरों का बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत है। फाउंडेशन के संयोजक डॉ. टी.सी. राव ने रेज़ांगला युद्ध के वास्तविक इतिहास व 120 वीर अहीर सैनिकों की वीरता का विस्तृत वर्णन किया। रेज़ांगला की लड़ाई भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे गौरवशाली गाथाओं में से एक है। 114 अहीर वीरों ने आख़िरी गोली व आख़िरी सांस तक लड़कर पूरे विश्व को उनके साहस का परिचय दिया। कार्यक्रम में 13 कुमाऊँ रेजिमेंट से बीर सिंह, जय किशन व उनकी टीम ने रेज़ांगला युद्ध पर आधारित एक उत्कृष्ट रागिनी प्रस्तुत की। इसके बाद डॉ. टी.सी. राव द्वारा लिखित रेज़ांगला युद्ध के शौर्य इतिहास पर आधारित एक प्रभावशाली कविता को नेकी राम यादव ने भावपूर्ण अंदाज़ में पढ़कर सुनाया।

 

कविता के प्रत्येक शब्द ने वहां उपस्थित सभी लोगों के हृदय को छू लिया, व दर्शकों ने जोरदार तालियों से नेकी राम यादव व शहीदों की अमर गाथा का सम्मान किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विशेष रूप से ले.ज. सत्यवीर यादव (पीवीएसएम, एवीएसएम, यूवाईएसएम), मे. ज. रविन्द्र यादव, राकेश यादव, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (सीआरपीएफ), कर्नल महावीर यादव (अध्यक्ष, शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन), मेजर (डॉ.) टी.सी. राव (संयोजक, शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन), कर्नल जे.एस. भाटोटिया,  मेजर एस.आर. सिंह, स्क्वाड्रन लीडर शीशराम यादव, कमांडर वी.पी. यादव, कैप्टन बलबीर सिंह, ग्रुप कैप्टन जगमाल सिंह, कैप्टन बी.एल. यादव, कर्नल एम.एल. यादव, के.एस. लगवाल (शौर्य चक्र), 13 कुमाऊँ से बीर सिंह व जय किशन की टीम, नेकी राम यादव, वेद यादव (पूर्व प्रधान, सेक्टर-23), सुनील यादव (प्रधान-23 ) तथा अनेक वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व सैनिक, युवा स्वयंसेवक और समाजसेवी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static