दिल्ली एनसीआर में सबसे ऊंचे 700 फुट की ऊंचाई पर लगाया तिरंगा

8/18/2022 10:02:27 PM

गुडगांव ब्यूरो: 75वें आजादी का अमृत महोत्सव को चिह्नित करने के लिए और पीएम मोदी के 'हर घर तिरंगा' को ध्यान में रखते हुए, रहेजा डेवलपर्स लिमिटेड ने लगभग 700 फीट से अधिक की ऊंचाई पर रहेजा रेवंता के ऊपर 30 गुणा 20 फीट का राष्ट्रीय तिरंगा फहराया । रहेजा रेवंत गुरुग्राम की 61 मंजिलों के साथ सबसे ऊंची संरचनाओं में से एक है, जो रहेजा द्वारा विकसित की जा रही 200 मीटर से अधिक ऊंचाई पर है।

 

एक बार पूरा होने के बाद यह भारत के सबसे ऊंचे इन्फिनिटी पूल और स्काई ब्रिज जैसी विशिष्ट विशेषताओं के साथ लक्जरी रेजिडेंशियल सेगमेंट में एक प्रतिष्ठित एड्रेस  होने का वादा करता है। इस अवसर पर श्री नवीन रहेजा, सीएमडी- रहेजा डेवलपर्स ने कहा, “यह एक राष्ट्र के रूप में हम सभी के लिए गर्व का क्षण है और हम रहेजा में अपनी राष्ट्रीय पहचान पर बहुत गर्व करते हैं। तिरंगा फहराना इस बात की अभिव्यक्ति है और साथ ही देश और समाज के सभी वर्गों की सेवा करते रहने का हमारा वादा है।”

Content Editor

Gaurav Tiwari