राव तुलाराम की जयंती पर राष्ट्रीय सेनानी संघ ने निकाली तिरंगा रैली

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 06:28 PM (IST)

गुड़गांव,  (ब्यूरो) : शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की 198वीं जयंती मानेसर में धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रीय सेनानी संघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव की अगुवाई में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने राव तुलाराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मास्टर बलबीर, सदस्य सलाहकार समिति नीति आयोग (भारत सरकार) के साथ सूरत सिंह नंबरदार, धर्मबीर सरपंच, राज नंबरदार, जयंत, लक्ष्मी नारायण, सुभाष नैनवाल, जयपाल पंचगांव, अशोक यादव, दीपक उर्फ गोलू आदि सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेनानी संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव ने बताया कि राजा राव तुलाराम का जन्म 9 दिसम्बर 1825 में रेवाड़ी स्थित रामपुरा महल में हुआ था। उन्होंने 1857 में आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लोहा लिया और अंतिम श्वास तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। नसीबपुर में हुई भीषण लड़ाई में राजा राव तुलाराम की अगुवाई में 5000 रणबांकुरों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। लेकिन अफसोस की बात है कि आजादी के बाद राव तुलाराम को उतना सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम को स्टेट आइकॉन का दर्जा देने, हरियाणा में स्टैच्यू ऑफ डिग्निटी की निर्माण करने, नसीबपुर में वार मेमोरियल का निर्माण, 2025 में उनकी 200वी जयंती को प्रदेश स्तर पर धूमधाम से मनाने, उनके नाम पर हरियाणा में विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेज, खेल स्टेडियम व राज्य पुरूस्कारों का नामकरण करने की मांग की।

 

--राष्ट्रीय सेनानी संघ ने निकाली तिरंगा रैली

 

स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की जयंती पर राष्ट्रीय सेनानी संघ के बैनर तले निकाली गई तिरंगा रैली में शामिल विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं छात्राओं ने भारत माता की जय, राव तुलाराम अमर रहे, वंदे मातरम के जयघोष से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। तिरंगा रैली का क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। मानेसर गांव से शुरू हुई तिरंगा रैली का क्षेत्र के नैनवाल, पंचगांव, नाहरपुर, नखडौला, नवादा, बढ़ा, सिकंदरपुर, रामपुरा, सेक्टर-1 होते हुए वापसी में मानेसर गांव पहुंचने पर समापन हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static