अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 की मौत, मामला दर्ज

10/16/2017 10:17:26 AM

गुरुग्राम (ब्यूरो): जिले में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सुभाष चौक के पास सड़क पर लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नजफगढ़ दिल्ली निवासी विपिन के रूप में हुई।

वहीं डीएलएफ फेस-दो थाना पुलिस को दी शिकायत में बिहार निवासी रामानंद यादव ने कहा कि वह व उसका दोस्त संजय अग्रवाल सोना स्टेयरिंग कंपनी में काम करते हैं। 13 अक्तूबर को वह कंपनी से काम खत्म कर उद्योग विहार में पार्टी करने के लिए गए थे। रात करीब साढ़े दस बजे बाइक से वह वापस लौट रहे थे। दिल्ली रजोकरी फ्लाईओवर के पास से वह यू-टर्न लेकर एंबियंस मॉल के पास पहुंचे तो इस दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान गाड़ी के टायर से रगड़ लगते हुए संजय को गंभीर चोटें लगी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया।