आरके पुरम में धूमधाम से मनाया गया वाल्मीकि मेला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 04:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): आरके पुरम के बसंत गांव में वाल्मीकि मेले का आयोजन हुआ। भक्ति रस से सराबोर शाम का दर्शकों ने जमकर आनंद लिया।  मेले में प्रसिद्ध पंजाबी गायक पवन द्रविड़ ने वाल्मीकि भजनों से समां बांधा। 

 

मेले में दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय, आप के एमसीडी प्रभारी व विधायक दुर्गेश पाठक सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही। मेले के आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन और वसंत विहार से आप पार्षद हिमानी जैन ने कराया।  बच्चों के लिए मेले में झूले और फूड स्टॉल की व्यवस्था की गई थी।

 

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन ने कहा समाज में ऐसे आयोजनों की जरूरत है ताकि समाज उस रास्ते पर चले जो महर्षि वाल्मीकि जी ने दिखाया है, तभी रामराज्य आ सकता है। 

 

उन्होंने कहा की इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग जुटे जो इस बात का प्रमाण है की वाल्मीकि जी शिक्षा और दिखाया रास्ता आज भी कितना प्रासंगिक है। वसंत विहार से आप पार्षद हिमानी जैन ने कहा की ये आयोजन किसी समाज का नहीं बल्कि समावेशी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static