ओलंपिक से विनेश फोगाट का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण : धर्मपाल राठी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 08:28 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मपाल राठी ने विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक से बाहर हो जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और विनेश और भारतीय कुश्ती के लिए इसे काला दिवस बताया है।
मालूम हो कि पहलवान विनेश फोगाट बुधवार को ओलंपिक 2024 की महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के फाइनल में भिड़ने वाली थी लेकिन फाइनल से पहले ही 100 ग्राम उनका वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा पाया गया। जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। धर्मपाल राठी ने बताया इसके पहले विनेश फोगाट ने जापान की ओलंपिक विजेता, क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी और सेमीफाइनल में क्यूबा की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और देश के लिए एक पदक तय था। धर्मपाल राठी ने बताया कि विनेश फोगाट विपरीत स्थितियों से निकलकर ओलंपिक खेलों में जगह बनाई थी और फाइनल में पहुंचकर हर भारतीय महिला को गौरवान्वित किया है। हर भारतीयों को विनेश पर गर्व है। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से भी अपील की है विनेश को लेकर वे लोग किसी प्रकार की राजनीति न करें बल्कि खेल की भावना से इसे देखें और विनेश का सम्मान करें।