व्याना सिर्फ एक ज्वैलरी संग्रह नहीं है. यह महिला की जीजीविषा के विभिन्न रंगों को समर्पित : मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम.पी. अहमद
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 07:24 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने आज एक शानदार जेमस्टोन ज्वैलरी कलेक्शन ‘व्याना’ को पेश किया, जो हर महिला की विशिष्टता का उत्सव है. ‘व्याना’ की प्रेरणा इस विश्वास से ली गई है कि जैसे कोई भी दो रत्न एक जैसे नहीं होते, वैसे ही कोई भी दो महिलाएं भी एक जैसी नहीं होतीं. यह संग्रह स्त्री की व्यक्तिगत पहचान, आंतरिक शक्ति और आत्म-अभिव्यक्ति को समर्पित है. 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने में बारीकी से तैयार किए गए इन आभूषणों में हीरे जैसी चमक और रंग-बिरंगे रत्नों की जीवंत आभा का मिश्रण शामिल है. इनके डिजाइन हल्के, प्रवाहमय और आधुनिक हैं, जो एक साथ ट्रेंडी, बोल्ड और आसानी से पहनने योग्य हैं. ये आधुनिक भारतीय महिला के लिए एकदम उपयुक्त हैं, जो विभिन्न जिम्मेदारियों, परंपराओं और ट्रेंड्स के बीच सहजता से संतुलन बनाती हैं. इस संग्रह का प्रत्येक आभूषण उनके बहुआयामी व्यक्तित्व का प्रतिबिंब है: सुंदर, शक्तिशाली और बिना किसी समझौते के प्रामाणिक. यह संग्रह हर महिला के भीतर मौजूद उस ऊर्जा को समर्पित है, जिसके दम पर वह परंपरा का पालन करते हुए अपनी अनूठी चमक बिखेरती है।
इसके अलावा, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने जेमस्टोन ज्वैलरी फेस्टिवल में ‘व्याना’ संग्रह के साथ-साथ उत्कृष्ट रत्नों और अनकट हीरों वाला पारंपरिक ज्वैलरी संग्रह भी प्रदर्शित किया है. इस फेस्टिवल में ग्राहक सभी रत्न और अनकट हीरे की ज्वैलरी पर मेकिंग चार्जेज में 25 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. यह विशेष ऑफर 7 सितंबर 2025 तक वैध है. नियम व शर्तें लागू. मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम.पी. अहमद ने लॉन्च पर कहा, “व्याना सिर्फ एक ज्वैलरी संग्रह नहीं है. यह एक महिला की जीजीविषा के विभिन्न रंगों को समर्पित है. व्याना का प्रत्येक रत्न शक्ति, सुंदरता और व्यक्तित्व की कहानी कहता है. जिस तरह इसे पहनने वाली महिलाएं अनूठी हैं, उसी तरह प्रत्येक आभूषण अपनी विशेष चमक बिखेरता है.” लॉन्च को ‘जस्ट लाइक मी’ नामक एक आकर्षक अभियान द्वारा और भी प्रभावशाली बनाया गया है, जिसमें मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की ब्रांड एंबेसडर श्रीनिधि शेट्टी ‘व्याना’ की भावना को जीवंत करती हैं. अपनी शालीनता, बहुमुखी प्रतिभा और आत्मविश्वास के लिए प्रसिद्ध श्रीनिधि आधुनिक भारतीय महिला की छवि को जीवंत करती हैं- कभी एक्वामरीन (समुद्री नीला रत्न) की तरह शांत, कभी पिंक टोपाज की तरह सौम्य और कभी पन्ना (एमराल्ड) की तरह दमदार. बिल्कुल वैसे ही, जैसे इस संग्रह के हर रत्न का अलग स्वभाव है।
‘व्याना’ के साथ मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स एक बार फिर यह साबित करता है कि वह भारतीय आत्मा के साथ वैश्विक डिजाइन सौंदर्य को जोड़ते हुए महिलाओं को आत्मविश्वास और गरिमा के साथ अपनी असली पहचान को अपनाने के लिए प्रेरित करता है. मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स 400 से अधिक शोरूम और 13 देशों (भारत, पश्चिम एशिया, पूर्वी एशिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित) में मौजूदगी के साथ आज दुनिया के सबसे भरोसेमंद आभूषण ब्रांडों में गिना जाता है. यह ब्रांड अपने विविधतापूर्ण संग्रह, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने की आदत और ग्राहकों को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण के चलते प्रसिद्ध है. इसके दम पर ब्रांड ने दुनिया भर में 1.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों का विश्वास कमाया है. मलाबार 26 देशों में 25 हजार बहुभाषी पेशेवरों की समर्पित टीम के दम पर ज्वैलरी के वैश्विक खुदरा कारोबार में बेहतर मानक स्थापित कर रहा है।