कंपनी से 47 लाख की घड़ी व एयरपोड चोरी

3/15/2024 7:42:49 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी से 47 लाख रुपए से अधिक की ऐप्पल वॉच व एयरपोड चोरी होने का मामला सामने आया है। कंपनी के सिक्योरिटी मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


डिलीवरी लिमिटेड कंपनी के सिक्योरिटी मैनेजर शशि शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी पथरेड़ी में स्थित है। जो अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे कंपनियों पर सामान बुक कर लोगों के पास डिलीवर करती है। देशभर में उनकी कंपनी के डिस्पेच सेंटर हैं और उसका हेड सेंटर पथरेड़ी में है। जहां से पार्सल स्केन करके डिस्पेच सेंटर में डिलीवरी के लिए भेजे जाते हैं। अमेजन कंपनी ने कुछ पार्सल डिलीवरी के लिए दिए थे। इन सभी पार्सल को डिलीवरी ब्वाय लेकर गया और उपभोक्ता का सही पता नहीं मिलने और फोन भी नहीं मिलने के कारण पार्सल को वापस बिलासपुर हब भेज दिया। जहां से पार्सल स्केन होकर अमेजन के पास वापस चला जाता है। लेकिन जब बिलासपुर में पार्सल स्केन किया तो उसमें से ओरिजनल सामान ऐप्पल वॉच व एयरपोड की बजाय अन्य सामान बरामद हुआ। जिससे कंपनी के सामान की कीमत 47 लाख 27 हजार 176 रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

 

Content Editor

Gaurav Tiwari