जल ही जीवन है, लोगों को भी समझनी होगी जिम्मेवारी: CM

7/14/2019 5:01:46 PM

गुरुग्राम(मोहित):  गुरुग्राम में लगातार घट रहे भू-जल स्तर को रोकने के लिए सीएम मनोहर लाल आज गुरुग्राम के कई इलाकों को हवाई दौरा किया। इस दौरान उनके साथ   कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और जिला उपायुक्त अमित खत्री मौजूद थे। उससे पहले सीएम खट्टर ने एक पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया और पौधा लगाया।

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि जल स्तर को बढाने के लिए प्राकृति का भी सहारा लिया जा रहा है उसी कड़ी में गुरुग्राम में भी जल संरक्षण को बढा़वा देने के लिए गुरुग्राम में दो झील बनाई जाएंगी। इसके अलावा दमदमा झील में पहाड के पानी को लाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार की तरफ से ये प्रयास किया जा रहा है कि हरियाणा में करीब 1 करोड़ पौधे लगाए जाये वहीं जो बच्चा एक पौधा लगाएगा और उसकी देखरेख करेगा उसको सरकार हर महीने सम्मान राशि भी देगी। 

Isha