एशिया इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड् 2025 में तीसरी बार “डिजिटल इंश्योरर “जीता अवॉर्ड्स
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 07:47 PM (IST)
गुड़गांव ब्यूरो : भारत की अग्रणी नई पीढ़ी की डिजिटल फुल-स्टैक बीमा कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (“डिजिट इंश्योरेंस”) ने घोषणा की कि उसने सिंगापुर में आयोजित 29वें एशिया इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड्स (AIIA) 2025 में दो पुरस्कार जीते हैं। कंपनी को “डिजिटल इंश्योरर ऑफ द ईयर” और इसकी प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसलीन कोहली को “वूमन लीडर ऑफ द ईयर” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, यह पुरस्कार पाने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं। डिजिट इंश्योरेंस इस वर्ष पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र निजी भारतीय बीमा कंपनी बनी, जो इसकी सर्वांगीण उत्कृष्टता का प्रमाण है। यह ताज़ा उपलब्धि डिजिट इंश्योरेंस के लिए AIIA अवॉर्ड्स में सातवीं जीत है। कंपनी को “जनरल इंश्योरेंस कंपनी ऑफ द ईयर” का पुरस्कार तीन बार (2024, 2020, 2019) मिला है और “डिजिटल इंश्योरर ऑफ द ईयर” का खिताब पाँच वर्षों में तीसरी बार (2025, 2023, 2021) मिला है।
भारतीय बीमा उद्योग की सबसे युवा सीईओ में से एक जसलीन कोहली को उनके परिवर्तनकारी नेतृत्व के लिए “वूमन लीडर ऑफ द ईयर” का सम्मान दिया गया। उनके नेतृत्व में कंपनी भारत की सबसे युवा सूचीबद्ध बीमा कंपनियों में से एक बनी। जसलीन कोहली और कंपनी की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी अमृत अरोड़ा पुरस्कार समारोह में उपस्थित रहीं। जसलीन कोहली, एमडी और सीईओ, डिजिट इंश्योरेंस ने कहा: AIIA 2025 में यह दोहरी उपलब्धि हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और हमारे ‘सरलता’ के मूल मिशन की सशक्त पुष्टि है। यह हमारे नवाचार, तकनीक और डेटा पर आधारित अद्वितीय संस्कृति की शक्ति को दर्शाता है। हम उद्योग की पारंपरिक सीमाओं को चुनौती देने और अपनी तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुए अपने सभी ग्राहकों और भागीदारों को बेहतरीन पारदर्शिता और सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
एशिया इंश्योरेंस रिव्यू ने अपने विजेता पुस्तिका में लिखा: “डिजिट इंश्योरेंस ने भारत के कागज़-प्रधान नॉन-लाइफ़ इंश्योरेंस सेक्टर को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और स्वचालन (Automation) के ज़रिए पूरी तरह बदलने में सफलता हासिल की, जिसके लिए उसे ‘डिजिटल इंश्योरर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला। सीईओ जसलीन कोहली को कंपनी को सफलतापूर्वक सार्वजनिक सूचीबद्ध कराने के परिवर्तनकारी नेतृत्व के लिए ‘वूमन लीडर ऑफ द ईयर’ चुना गया। बीमा जगत में उनकी उपस्थिति दृढ़ता, रणनीतिक दृष्टिकोण और उत्कृष्ट नेतृत्व का पर्याय है। एशिया इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड्स (AIIA), जिसे एशिया इंश्योरेंस रिव्यू ने 29 वर्ष पहले शुरू किया था, बीमा क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है। यह अपने कठोर और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए जाना जाता है। इस वर्ष प्रतियोगिता में एशिया की शीर्ष बीमा कंपनियों से 17 श्रेणियों में 200 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए। चयन प्रक्रिया में 20 अनुभवी एशियाई बीमा विशेषज्ञों के दो चरणों में मूल्यांकन शामिल था, जिसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया। संपूर्ण प्रक्रिया KPMG की स्वतंत्र निगरानी में संचालित की गई ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।