तिरंगा लेकर पैदल निकला युवक

10/22/2021 3:28:58 PM


फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): शहीद हसन खां मेवाती नल्लहड़ कॉलेज में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत डालचंद नहालिया को वार्ड बॉय के पद से हटाने व 6 महीने से वेतन ना मिलने पर नाराज युवक ने फिरोजपुर झिरका  से तिरंगा यात्रा लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास स्थान अंबाला के लिए अपनी शिकायत देने के लिए पैदल यात्रा शुरू कर दी है। डालचंद नहालिया पुत्र देवकरण निवासी वार्ड नंबर 11 फिरोजपुर झिरका ने बताया कि वर्ष 2017 से में राजकीय शहीद हसन खां मेवाती नल्लहड़ कॉलेज में आउटसोर्सिंग पॉलिसी-1 के तहत वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत था। लेकिन गत नवंबर 2020 तक का वेतन उसे नहीं मिला। राजकीय मेडिकल प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी के चलते गत मार्च 2021 को नौकरी से निकाल  दिया गया और राजकीय मेडिकल प्रशासनिक अधिकारी मेरी शिकायत पर कार्यवाही नहीं करते हैं यहां तक की मेरा 6 महीने का वेतन भी न मिलने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि यह शिकायत मैंने पिछले मई के महीने में दी थी अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस संदर्भ में अधिकारियों की शिकायत करने के लिए फिरोजपुर झिरका से होते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर तिरंगा पैदल यात्रा करने जा रहा हूं। मुझे भरोसा है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मेरी परेशानियों को संज्ञान में रखते हुए। उक्त कार्रवाई अमल में लाएंगे और मुझे पूर्ण रूप से न्याय मिलेगा। वह आज 100 किलोमीटर चलकर गुडगांव में विश्राम करेगा और सुबह अपनी मंजिल की ओर चल देगा
वर्जन-
मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर युवक को हटाया गया है तो यह कंपनी का अपना मसला है। अगर फिर भी उसके पास कोई शिकायत आती है। तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। डॉक्टर पवन गोयल निदेशक, नूंह नल्लहड़ मेडिकल कॉलेज
 

Content Editor

Gaurav Tiwari