लॉक डाउन उल्लंघन करने पर 4 एफआईआर, 20 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 12:50 PM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो): लॉक डाउन के आदेशों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 4 एफआईआर दर्ज करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 13 वाहनों को इंपाउंड कर 1 लाख 7 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूला है। लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने अभी तक 108 एफ आई आर दर्ज कर 177 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 420 वाहनों को इंपाउंड कर 11 लाख 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। पुलिस कंट्रोल रूम फरीदाबाद को खाने से संबंधित 45 कॉल, कालाबाजारी की 20, कोरोना की 5 काल प्राप्त हुई।

पुलिस आयुक्त  केके राव के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए सभी थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज ने अपने अपने एरिया में नाका लगाकर लाक डाउन के आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है। पुलिस आयुक्त केके राव ने बताया कि फरीदाबाद जिले की सभी सीमाएं सील की जा चुकी है। ऐसे में अगर कोई सीमा पार करना चाहता है तो उसके पास मोमेंट पास होना जरूरी है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी लॉक डाउन आदेशों की पालना करें कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस की मदद करें, फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सहयोग में तैनात हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

static